Saraikela News : साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक तरीके से पूजा कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना

कदमडीहा गांव में सरहुल का आयोजन, ग्रामीणों ने नृत्य कर जाहेरथान में की पूजा

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 31, 2025 2:00 AM
an image

सीनी.सरायकेला प्रखंड के कदमडिहा गांव में रविवार को सरहुल पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के नाया (पुजारी) मधुसूदन महतो ने साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर गांव की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. ग्राम प्रधान नित्यानंद महतो ने बताया कि पूजा के एक दिन पूर्व गांव के नाया (पुजारी) उपवास रख कर ग्राम देवता (गोराम देवता) का अह्वान करते हैं, इसके बाद गांव के गडाईत घर-घर जाकर सरहुल पूजा का निमंत्रण देते हैं. त्योहार के दौरान गांव के पुजारी द्वारा जाहेरथान में गांव की समृद्धि के लिए सूर्य देवता, ग्राम देवता और पूर्वजों को साल का फूल, फल व सिंदूर अर्पित कर पूजा की जाती है.

पुजारी का पांव धुलाने की परंपरा

महतो ने बताया कि अनुष्ठान के बाद गांव के लोग साल के फूल पकड़कर मुख्य पारंपरिक सरहुल नृत्य करते हुए नाया को गांव को प्रत्येक घर तक ले जाते हैं व घर की महिलाओं द्वारा नाया (पुजारी) का पैर हल्दी व सरसों के तेल से धुलवाया जाता है. इस दौरान नाया घर के मुख्य द्वार पर साल का फूल देते हैं. मान्यता है कि घर की सुख – शांति बनी रहती है और पैदावार के लिए गांव में अच्छी बारिश होती है.

सरहुल पूजा में ये थे शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version