सीनी.सरायकेला प्रखंड के कदमडिहा गांव में रविवार को सरहुल पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के नाया (पुजारी) मधुसूदन महतो ने साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर गांव की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. ग्राम प्रधान नित्यानंद महतो ने बताया कि पूजा के एक दिन पूर्व गांव के नाया (पुजारी) उपवास रख कर ग्राम देवता (गोराम देवता) का अह्वान करते हैं, इसके बाद गांव के गडाईत घर-घर जाकर सरहुल पूजा का निमंत्रण देते हैं. त्योहार के दौरान गांव के पुजारी द्वारा जाहेरथान में गांव की समृद्धि के लिए सूर्य देवता, ग्राम देवता और पूर्वजों को साल का फूल, फल व सिंदूर अर्पित कर पूजा की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें