खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग 2025 के तहत शुक्रवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में दो मैच खेले गये. पहले मैच में एसएमसी प्रधानगोड़ा की टीम ने ग्रीन एरिया दलभंगा को 1- 0 से पराजित कर अपनी पहली जीत दर्ज की. प्रधानगोड़ा के जर्सी नंबर 9 खिलाड़ी सुधीर टुडू ने गोल किया. दूसरे मैच में सरना एकेडमी सिनुडीह ने एसके स्पोर्टिंग हरिभंजा को 3-2 से पराजित कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की. सिनुडीह की ओर से बिक्रम बोदरा, शंकर हेंब्रम और उदय बेसरा ने एक-एक गोल दागा, जबकि हरिभंजा की ओर से जितेंद्र हेंब्रम ने अपनी टीम के लिए गोल किया. पहले मैच में रेफरी की भूमिका विकास कुमार, अनुराग सोय, विशाल गोप व तपन नायक तथा दूसरे मैच में रेफरी की भूमिका में वीरेन पॉल, संतोष महतो, रोहित हेंब्रम और रतन मुर्मू ने निभायी.
आज के लीग मैच
संबंधित खबर
और खबरें