कांड्रा पुलिस ने बुधवार को कांड्रा में एक व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार कांड्रा निवासी पीडीएस डीलर शिशुपाल वार्ष्णेय (85) का शव फंदे से झूलता बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृतक वीडिओ कॉलोनी में किराये के मकान पर अकेले रहते थे. वह रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे, लेकिन बुधवार को वे काफी देर तक टहलने नहीं निकले. काफी देर तक उनके नहीं निकलने पर लोगों ने इसका कारण जानने उनके पास पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया.
संबंधित खबर
और खबरें