सरायकेला खरसावां : फंदे से झूलता मिला पीडीएस डीलर का शव

सरायकेला खरसावां के कांड्रा पुलिस थाने अंतर्गत 85 वर्षीय पुरूष का शव फंदे से लटकता मिला है.

By Kunal Kishore | April 24, 2024 10:16 AM
an image

कांड्रा पुलिस ने बुधवार को कांड्रा में एक व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार कांड्रा निवासी पीडीएस डीलर शिशुपाल वार्ष्णेय (85) का शव फंदे से झूलता बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृतक वीडिओ कॉलोनी में किराये के मकान पर अकेले रहते थे. वह रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे, लेकिन बुधवार को वे काफी देर तक टहलने नहीं निकले. काफी देर तक उनके नहीं निकलने पर लोगों ने इसका कारण जानने उनके पास पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया.

कैसे पता चला लोगों को

लोगों के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही लोग सन्न रह गए. लोगों ने शिशुपाल वार्ष्णेय के शव को फंदे से झूलता पाया. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर इसकी जांच में जुट गयी है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version