कालाडूंगरी से लौट रहा था युवक
जानकारी के अनुसार कालिदास महतो किसी काम से कालाडूंगरी की ओर गया था. वापसी के दौरान बड़ा कांकड़ा गांव के टर्निंग के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे रखे ईट से जाकर टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अज्ञात महिला का मिला शव
इधर सरायकेला थाना अंतर्गत नगर क्षेत्र के इंद्रटांडी स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप आज सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने सरायकेला थाना को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शराब के नशे में धुत थी महिला
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि मृत महिला अपने पति के साथ घूम-घूम कर कचड़ा, प्लास्टिक चुनने का काम करती थी. मृतका के पति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कल रविवार की रात बुकिंग काउंटर के पास दोनों पति-पत्नी खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे. इसी दौरान मृतका शौचालय के लिए बाहर निकली और सीढ़ियों से टकरा कर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति के बयान की पुष्टि बुकिंग काउंटर के समीप रह रहे कुछ मजदूरों ने भी किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
रांची की ये 3 जगहें हैं छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट, फैमिली और दोस्तों के साथ करें विजिट
मंईयां सम्मान योजना में बड़ा झोल, मुस्लिम महिलाओं के नाम पर लिये जा रहे 2500 रुपए, जानिये पूरा मामला
सारंडा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट करने की तैयारी