Seraikela News: कांग्रेस के 5 प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा, कोंदो कुंभकार को लगातार दूसरी बार मिली जिम्मेदारी

Seraikela News: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. खरसावां के कुम्हार रिडिंग के कोंदो कुंभकार को लगातार दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एक सप्ताह के भीतर बैठक कर प्रखंड समिति को विस्तार करने का निर्देश दिया.

By Dipali Kumari | May 20, 2025 5:53 PM
feature

Seraikela News| सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन पर्व 2025 के तहत सरायकेला-खरसावां जिला के 5 प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. खरसावां के कुम्हार रिडिंग के कोंदो कुंभकार को लगातार दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. इसके अलावे लाल मोहन महतो को नीमडीह, सचिन हेंब्रम को सरायकेला ग्रामीण, मुकेश मुदैया को सरायकेला नगर और प्रकाश महतो को राजनगर का प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया है.

एक सप्ताह के भीतर प्रखंड समिति के विस्तार का निर्देश

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एक सप्ताह के भीतर बैठक कर प्रखंड समिति को विस्तार करने का निर्देश दिया. प्रखंड में दो उपाध्यक्ष और 9 महासचिव का चयन कर अनुमोदन के लिए नाम प्रदेश कार्यालय भेजने का आदेश दिया. साथ ही संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संगठन को बूथ स्तर पर करेंगे मजबूत – कोंदो कुंभकार

कांग्रेस पार्टी के नव मनोनित खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार ने कहा कि पार्टी ने लगातार दूसरी बार उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है. उन्होंने प्रखंड से लेकर जिला व प्रदेश के नेताओं और स्थानीय सांसद काली चरण मुंडा का आभार जताया. साथ ही कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का कार्य करेंगे. हर वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा साथ लेकर कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Village: झारखंड का एक खास गांव, जहां हर घर में सरकारी नौकरी, रेलकर्मियों के लिए है फेमस

झारखंड में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे का छत्तीसगढ़ शराब घोटाला कनेक्शन

आजादी के 77 साल बाद बोराहसाई गांव में बनेगी सड़क, विधायक दशरथ गागराई ने किया शिलान्यास

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version