सांप काटने से मासूम की मौत, सीएसची में नहीं दिया गया ऐंटी वेनम

Seraikela News: जिले में बीते दो दिनों में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गयी. आज सोमवार को राजनगर प्रखंड के जामबनी गांव में सांप के काटने से एक साढ़े छः वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि सीएचसी में ऐंटी वेनम होने के बावजूद बच्चे का इलाज नहीं किया गया.

By Dipali Kumari | May 19, 2025 5:58 PM
feature

Seraikela News| सरायकेला, प्रताप मिश्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में इन दिनों सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गये है. जिले में बीते दो दिनों में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गयी. आज सोमवार को राजनगर प्रखंड के जामबनी गांव में सांप के काटने से एक साढ़े छः वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान सरदार गागराई के पुत्र प्रवेश गागराई के रूप में हुई है.

सीएसची में नहीं दिया गया ऐंटी वेनम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान घर के आसपास उगे झाड़ियों में से सांप निकल आया और बच्चे को डंस लिया. घटना के बाद परिजन तुरंत बच्चे को राजनगर सीएसची लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में ऐंटी वेनम देने के बजाय चिकित्सकों ने इलाज किये बच्चे को सदर अस्पताल भेज दिया. करीब 3:30 बजे परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ऐंटी वेनम होने के बावजूद सीएचसी में नहीं हुआ इलाज

बच्चे के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सीएचसी में ऐंटी वेनम होने के बावजूद बच्चे का इलाज नहीं किया गया. अगर सीएचसी में बच्चे को ऐंटी वेनम मिल जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती.

इसे भी पढ़ें

Pineapple Farming: झारखंड में अनानास की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए पूरा प्रोसेस

Jharkhand Weather: दुमकावालों सावधान! रेड अलर्ट जारी, रांची समेत इन 8 जिलों में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी

ACB Trap: हजारीबाग में करप्शन के खिलाफ ACB का एक्शन, राजस्व कर्मचारी 3 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version