सांप काटने से मासूम की मौत, सीएसची में नहीं दिया गया ऐंटी वेनम
Seraikela News: जिले में बीते दो दिनों में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गयी. आज सोमवार को राजनगर प्रखंड के जामबनी गांव में सांप के काटने से एक साढ़े छः वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि सीएचसी में ऐंटी वेनम होने के बावजूद बच्चे का इलाज नहीं किया गया.
By Dipali Kumari | May 19, 2025 5:58 PM
Seraikela News| सरायकेला, प्रताप मिश्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में इन दिनों सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गये है. जिले में बीते दो दिनों में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गयी. आज सोमवार को राजनगर प्रखंड के जामबनी गांव में सांप के काटने से एक साढ़े छः वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान सरदार गागराई के पुत्र प्रवेश गागराई के रूप में हुई है.
सीएसची में नहीं दिया गया ऐंटी वेनम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान घर के आसपास उगे झाड़ियों में से सांप निकल आया और बच्चे को डंस लिया. घटना के बाद परिजन तुरंत बच्चे को राजनगर सीएसची लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में ऐंटी वेनम देने के बजाय चिकित्सकों ने इलाज किये बच्चे को सदर अस्पताल भेज दिया. करीब 3:30 बजे परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सीएचसी में ऐंटी वेनम होने के बावजूद बच्चे का इलाज नहीं किया गया. अगर सीएचसी में बच्चे को ऐंटी वेनम मिल जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती.