चांडिल में ठनका गिरने से बिहार के एक बच्चे की मौत

Seraikela News : चांडिल प्रखंड मुख्यालय स्थित काटिया स्टेडियम में कल रविवार की रात वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी 13 वर्षीय अनमोल सिंह के रूप में हुई है. अनमोल सिंह अपने क्रिकेट कोच प्रमोद कुमार से क्रिकेट का प्रशिक्षण चांडिल के काटिया स्टेडियम में ले रहा था.

By Dipali Kumari | May 12, 2025 3:49 PM
an image

चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड मुख्यालय स्थित काटिया स्टेडियम में कल रविवार की रात वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना रात करीब 8 बजे से बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बच्चा रात को शौचालय जा रहा था, तभी अचानक वह वज्रपात की चपेट में आ गया. मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी 13 वर्षीय अनमोल सिंह के रूप में हुई है.

क्रिकेट सीखने आया था अनमोल

घटना के तुरंत बाद बच्चे को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनमोल सिंह अपने क्रिकेट कोच प्रमोद कुमार से क्रिकेट का प्रशिक्षण चांडिल के काटिया स्टेडियम में ले रहा था. क्रिकेट कोच प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की रात 8 बजे अपने रूम से टॉयलेट करने के लिए शौचालय जा रहा था. तभी उसके ऊपर ठनका गिर गया. इसके बाद उसे जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.

इसे भी पढ़ें

रांची में यहां बनेगा नया सीएम आवास, कल्पना सोरेन संग सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला

Jharkhand Village: झारखंड के ये गांव विकास में क्यों हैं पीछे? NUSRL की ग्राम विकास रिपोर्ट से होगा खुलासा

सारंडा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट करने की तैयारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version