Seraikela Kharsawan news : स्वास्थ्य कार्यों में सुस्ती पर सीएचओ-एएनएम को शोकॉज

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा हुई.

By AKASH | July 14, 2025 11:09 PM
feature

सरायकेला.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा हुई. समीक्षा में पाया गया कि कई योजनाओं की कार्यप्रगति संतोषजनक नहीं है. इस पर डीसी ने संबंधित प्रखंड के सीएचओ व एएनएम को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने अस्पताल संचालन निधि, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी), गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, फाइलेरिया उन्मूलन, कुष्ठ रोग उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन कार्यक्रम व रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी हासिल की. इस पर डीसी ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

अस्पतालों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं

बैठक में डीसी ने सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार उपस्थिति सुनिश्चित करने व डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने, शत प्रतिशत टीकाकरण करने, एंबुलेंस, ममता वाहनों को संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में टैग कर संचालन की निगरानी करने, प्रत्येक तीन माह में ग्रामस्तर पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन करने, लो वेट बच्चों को चिह्नित कर एमटीसी केंद्र में भर्ती करने, बरसाती बीमारी जैसे डायरिया, मलेरिया के खतरे को देखते हुए नियमित पानी की जांच कर स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार मांझी सहित सभी सीएचसी प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version