Seraikela Kharsawan News : निरीक्षण में गायब मिले कर्मियों को शोकॉज

डीसी नितिश कुमार सिंह ने जिला सहकारिता कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By AKASH | July 18, 2025 11:31 PM
feature

सरायकेला.

डीसी नितिश कुमार सिंह ने जिला सहकारिता कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला सहकारिता कार्यालय में कई कर्मियों नदारद मिले. इस पर डीसी ने शोकाॅज जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा. साथ ही डीडीसी को गायब कर्मियों पर प्रशासनिक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में डीसी ने दोनों कार्यालयों के कार्य संचालन, उपस्थिति पंजी, योजनाओं के क्रियान्वयन, अभिलेखों के संधारण एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता का अवलोकन किया.

सुव्यवस्थित व्यवस्था कार्य संस्कृति को प्रभावित करती है.

उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों, सभागार, शौचालय, स्टोर रूम आदि का जायजा लेते हुए उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों तथा पंजियों की समुचित रख-रखाव के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था कार्य संस्कृति को प्रभावित करती है. आमजनों को बेहतर सेवा देने में सहायक होती है. उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा व अन्य उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version