सरायकेला. सरायकेला समाहरणालय में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन डीसी को सौंपा. इस पर कई मामलों का ऑनस्पाट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में भूमि संबंधी विवाद, कपाली नगर क्षेत्र के इस्लाम नगर स्थित अफसर मैरिज हॉल के समीप सरकारी नाले पर अतिक्रमण, नगर पंचायत क्षेत्र में नाली सफाई एवं स्ट्रीट लाइट मरम्मत नहीं किये जाने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ तीन माह तक मिलने के बाद बंद होने, कांड्रा के अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा जल, वायु एवं भूमि प्रदूषण से आस-पास के गांवों में जनजीवन प्रभावित होने, बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मलेरिया, फाइलेरिया आदि रोगों की जांच कराने, लगातार बारिश से ग्राम पंचायतों में क्षतिग्रस्त हुए घरों के लाभुकों को योजना के तहत सहयोग राशि का भुगतान कराने तथा राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत बच्ची का निजी विद्यालय में नामांकन सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें