खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग-2025 के दो मैच खेले गये. पहले मैच में एसएमसी प्रधानगोड़ा ने एसके स्पोर्टिंग हरिभंजा को 3-0 से पराजित किया. मैच के पांचवें मिनट में सुधीर टुडू ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. वहीं, 45वें मिनट में बीरसिंह माझी व 47वें मिनट में पुनः सुधीर ने गोल किया. मैच में रेफरी की भूमिका संतोष महतो, अनुराग सोय, विकास कुमार, कृष्णा पाड़ेया ने निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें