Bakrid: खरसावां में अदा की गयी बकरीद की विशेष नमाज, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन अलर्ट

Bakrid: झारखंड के खरसावां में बकरीद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विशेष नमाज अदा की. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन, चैन और शांति की दुआएं की. इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन अलर्ट है.

By Rupali Das | June 7, 2025 11:17 AM
an image

Bakrid| खरसावां, शचिंद्र दाश: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया. इस दौरान हजरत इब्राहिम के अल्लाह के फरमान के प्रति मोहब्बत की याद में लोगों ने विशेष नमाज अदा की एवं कुर्बानियां दी गई.

इस्लाम के विद्वानों ने क्या बताया

इस्लाम के विद्वानों के अनुसार, बकरीद सिर्फ कुर्बानी के एक रस्म का त्यौहार नहीं बल्कि यह बताता है कि इंसान को खुदा की राह में हर चीज कुर्बान करने का जज्बा रखनी चाहिये. जानवर की कुर्बानी से पहले आपके घमंड, लालच और नफरत की कुर्बानी जरूरी है. यही असली ईमान की पहचान है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बकरीद की विशेष नमाज की अदा

आज खरसावां के गोंदपुर, कदमडीहा एवं बेहरासाई स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज अदा की गई. इस दौरान उपस्थित मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विशेष नमाज अदा कर देश में अमन, चैन और शांति की दुआएं की. गोंदपुर मस्जिद में 6:45 बजे, ईदगाह मैदान कदमदीह में 7:00 बजे जबकि बेहरासाई में 7:15 बजे नमाज अदा की गई.

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस तैनात

वहीं, नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है. बकरीद को लेकर जिला विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंह और थाना प्रभारी गौरव कुमार सक्रिय रहे. इसके साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस निगरानी रख रही है.

इसे भी पढ़ें झारखंड में इस दिन प्रवेश कर सकता है मॉनसून, रांची समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट

रांची में निकाला गया फ्लैगमार्च

बता दें कि बकरीद की पूर्व संध्या पर राजधानी रांची समेत कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान रांची में फ्लैग मार्च मेन रोड और डेली मार्केट से होते हुए एकरा मस्जिद पहुंचा. इसके बाद एकरा मस्जिद से कर्बला चौक, चर्च रोड, काली मंदिर होते हुए मार्च वापस मेन रोड आ गया. मार्च में क्यूआरटी, रैपिड एक्शन पुलिस, ईको और आंसू गैस टीम शामिल थी. बकरीद को लेकर राजधानी में तीन कंपनी रैपिड फोर्स और 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

इसे भी पढ़ें

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार

Jharkhand Liquor Scam: आय से अधिक संपत्ति मामले में विनय चौबे और करीबियों पर जांच तेज, सरकार से मिली अनुमति

Rath Yatra: मंत्री दीपिका पांडेय ने लिया रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा, सीएम हेमंत सोरेन खींचेंगे प्रभु का रथ

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version