राज्य सरकार के पास कोई विजन नहीं,भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी की लूट मची है:सुदेश महतो

ईचागढ़ विस में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने चांडिल के भादूडीह में महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोले.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:52 PM
an image

चांडिल. झारखंड की जनता के विकास के लिए राज्य सरकार के पास कोई नीति नहीं है. झामुमो गठबंधन की सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का मिसाल पेश कर दी है. उक्त बातें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने चांडिल के भादूडीह में विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन के दौरान कही. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में जब भाजपा-आजसू की सरकार चल रही थी, उस समय राज्य विकास की ओर अग्रसर था. वर्तमान गठबंधन सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. सोरेन परिवार ने झारखंडी आदिवासियों का विकास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि देश के नेताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर राजनीति करने का काम किया है, पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर उनके जन्मस्थल उलीहातू जाकर नमन किया. उन्होंने घोषणा की कि 15 नवंबर को पूरे देश में जनजातीय दिवस के रूप मनाया जायेगा. आज पूरे देश व विश्व के लोग भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हैं. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाये रखने के लिए भाजपा के एनडीए गठबंधन सरकार को जिताना होगा. सभी को भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करना है. लूट-खसोट की सरकार बनी इंडिया गठबंधन : संजय सेठ भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत के विकास को मंजिल तक पहुंचाने का काम किया है. आज देश पीएम के नेतृत्व में काफी विकास किया है. एनडीए गठबंधन सुदेश महतो के साथ मिलकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार लूट खसोट की सरकार बन गयी है. आज राज्य के मंत्री के पास से जनता के करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. इसका हिसाब कुछ दिन बाद राज्य की जनता देगी. इस अवसर पर आजसू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, चंद्रगुप्त सिंह, भाजपा नेत्री सारथी महतो, मधुसूदन गोराई, बैद्यनाथ महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, बंटी सिंह, सत्यनारायण महतो, अमला मुर्मू आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version