झारखंड में 14 साल की बच्ची की ननिहाल में गला दबाकर हत्या, मामी और उसकी बहन को जेल

Strangle To Death: सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई में ननिहाल में रह रही किशोरी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें मृतका की मामी और उसकी छोटी बहन शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | May 14, 2025 7:10 PM
an image

Strangle To Death: खरसावां, शचींद्र कुमार दाश-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के अरुवां गांव में ननिहाल में रह रही किशोरी भूमिका कुमारी (14 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि मृत किशोरी के पिता बहादुर कुम्हार ने बच्ची की सगी मामी विलासिनी कुम्हारिन और मामी की बहन सुकुरमनी कुम्हारिन के खिलाफ गला दबा कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. इस पर कार्रवाई करते हुए कुचाई पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुकुरमनी कुम्हारिन मूल रूप से सोनाहातू (रांची) के ओड़ेदारु गांव की रहने वाली है. वह पिछले एक सप्ताह से अपनी बहन के घर रह रही थी. मृतका भूमिका कुमारी और उसकी मामी विलासिनी कुम्हारिन के बीच अक्सर कहासुनी होती थी.

छह माह से ननिहाल में रह रही थी भूमिका

मृतका भूमिका मूल रूप से टोंटो थाना क्षेत्र के डूंडचु गांव (डोमासाड टोला) की रहने वाली थी. भूमिका के पिता बहादुर कुम्हार ने बताया कि करीब छह माह से वह कुचाई के अरुवां गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रही थी. उसकी मामी (विलासिनी कुम्हारिन)करीब छह माह पूर्व ही कुचाई के किसी स्कूल में पढ़ाने की बात कह कर अपने साथ ले कर आयी थी, परंतु अब तक उसे किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं कराया गया था. मंगलवार को भूमिका कुमारी का शव संदिग्ध अवस्था में उसके ननिहाल में मिला.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

भूमिका कुमारी की मौत की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को उसके परिजन टोंटो से कुचाई पहुंचे. मंगलवार की रात शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाने के कारण रातभर कुचाई में ही रुके रहे. बुधवार को सरायकेला में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी लोग अपने गांव चले गये. इस दौरान भूमिका के माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

ये भी पढ़ें: पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version