seraikela kharsawan news: विद्यार्थी लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें, सफलता निश्चित : डीसी

कुचाई में बिरसा मुंडा पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन

By DEVENDRA KUMAR | March 23, 2025 12:27 AM
an image

खरसावां.

कुचाई के पुराने ब्लॉक कार्यालय परिसर में शनिवार को बिरसा मुंडा पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप जलाकर कर केंद्र का शुभारंभ किया.

टाइम मैनेजमेंट पर दिया जोर : डीसी

विद्यार्थियों संग संवाद, सवालों के दिए जवाब

इस दौरान डीसी रवि शंकर शुक्ला ने स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके सवालों के उत्तर दिए. बच्चों के आग्रह पर उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा साझा की और बताया कि उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूल से की है. फिर बारहवीं जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ से कानून की पढ़ाई की और यूपीएससी परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में आए.

स्टडी सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी तैयारी: बीडीओ

कोल्हान के स्टडी सेंटर से 89 विद्यार्थियों को मिल चुकी है सरकारी नौकरी

नितिन तुरतुंग संस्था के अध्यक्ष माझीराम जामुदा ने विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कोल्हान में तीन निःशुल्क स्टडी सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें अध्ययन कर अबतक 89 विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. इस अवसर पर सीओ सुषमा सोरेन, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, विधायक प्रतिनिधि (शिक्षा) अनूप सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, रामचंद्र सोय, डॉ. रमेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version