सरायकेला/खरसावां.
प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पेसा कानून पर आदिवासी बहुल गांवों में जाकर लोगों से सुझाव लेंगे. पेसा कानून पर कांग्रेस का पूरा फोकस है. लोगों के सुझाव को पार्टी फोरम पर रखा जाएगा. आदिवासी समुदाय के लोगों को इस कानून के संबंध में जागरूक करेंगे. जाति गणना को लेकर राहुल गांधी द्वारा किये गये संघर्ष की जानकारी भी आम लोगों को दी जायेगी. जाति जन गणना से होने वाले फायदे भी बताये जायेंगे. देश का संविधान खतरे में है. कांग्रेस पार्टी की ओर से संविधान बचाने में लड़ाई लड़ी जा रही है. अभी तक कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यालय नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते जल्द कार्यालय खोलने का निर्देश दिया. राजू ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को संगठनात्मक मजबूती के लिए दिशा निर्देश भी दिया.
संगठनात्मक मजबूती के लिए दिया निर्देश
निर्णायक मोड़ पर पहुंची सरना धर्म कोड की मांग : केशव महतो कमलेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आदिवासी समाज की पहचान, संस्कृति और अस्तित्व की रक्षा के लिए सरना धर्म कोड की मांग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. झारखंड विस इस प्रस्ताव को पहले ही पारित कर चुकी है. लेकिन केंद्र सरकार अब तक चुप है. अगर केंद्र की नींद फिर भी नहीं खुली तो हम जंतर-मंतर तक जायेंगे. हमारे विधायक, सांसद, मंत्री सब इस आंदोलन में शामिल होंगे. कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के उपासक हैं. उनकी मान्यता अन्य धर्मों से भिन्न है. कमलेश ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सरना धर्म कोड की लड़ाई को मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है