राजनगर.हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के कुमढ़ाशोल के पास शनिवार देर शाम को अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो पलट गया था. जिससे टेंपो में सवार पिता मुन्ना पटनायक की मौत हो गयी थी व उनका पुत्र शुभम पटनायक घायल हो गया था. सीएचसी राजनगर में डॉक्टर ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, इस मामले में परिजन व ग्रामीणों ने सीएचसी राजनगर आकर चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. लोग नर्स व सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. इस संबंध में सीएचसी राजनगर में बीडीओ मलय कुमार, थाना प्रभारी चंचल कुमार, मुखिया श्रीमती राजो टुडू, जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी पहुंचे व वार्ता की. इस संबंध में जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें