Saraikela News : स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाये जाते हैं, तो कार्रवाई होगी

राजनगर : अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो सवार पिता की मौत व पुत्र के घायल का मामला

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 30, 2025 11:53 PM
an image

राजनगर.हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के कुमढ़ाशोल के पास शनिवार देर शाम को अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो पलट गया था. जिससे टेंपो में सवार पिता मुन्ना पटनायक की मौत हो गयी थी व उनका पुत्र शुभम पटनायक घायल हो गया था. सीएचसी राजनगर में डॉक्टर ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, इस मामले में परिजन व ग्रामीणों ने सीएचसी राजनगर आकर चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. लोग नर्स व सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. इस संबंध में सीएचसी राजनगर में बीडीओ मलय कुमार, थाना प्रभारी चंचल कुमार, मुखिया श्रीमती राजो टुडू, जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी पहुंचे व वार्ता की. इस संबंध में जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

लगाया आरोप गया आरोप निराधार : डॉ अर्जुन

क्या कहते हैं लोग

मामले को लेकर सिविल सर्जन को जानकारी दी गयी. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामला को लेकर जांच होगी. यदि स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाये जाते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी.

-राजो टुडू, मुखिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version