Seraikela Kharsawan News : शादी समारोह से लौट रहे युवक की बाइक पेड़ से टकरायी, मौत
चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह थाना के बड़ालापांग मोड़ के पास शनिवार की सुबह लापांग से शादी समारोह से लौटने के क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
By AKASH | June 21, 2025 11:42 PM
चांडिल.
चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह थाना के बड़ालापांग मोड़ के पास शनिवार की सुबह लापांग से शादी समारोह से लौटने के क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल की बाघमुंडी थाना के धनुडीह गांव निवासी राजेश महतो के रूप में हुई है. राजेश महतो का ससुराल कुकड़ू के दारुदा में है.
शादी में लपांग गांव गया
था
राजेश कुमार का ससुराल कुकड़ू के दारुदा गांव है. राजेश शुक्रवार की रात शादी समारोह में शामिल होने लापांग गांव गया था. रात तीन बजे राजेश नाचते हुए वीडियो बनाता रहा. सुबह घर जाने के दौरान बाइक बड़ालापांग मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी.
ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार 3 युवक गंभीर
चांडिल. चांडिल बाजार के तांतीबांध के पास बीती शुक्रवार की रात करीब दो बजे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार तीन युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव निवासी कार्तिक मांझी व उसके दो साथी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, चांडिल बाजार के तांतीबांध एक्सिस बैंक के पास एनएच-32 पर करीब दो फीट का गड्ढा बना गया है. उसी गड्ढे में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गयी. वहीं भागने के क्रम में ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े एक टेंपो को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायल तीनों युवकों को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां से घायलों का बेहतर इलाज को लेकर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है