Seraikela Kharswan News : खूंटपानी की चाचा पुलिया क्षतिग्रस्त कांग्रेस नेताओं ने लिया जायजा

चाचा पुलिया के दोनों छोर पर दो गड्डे बनने से आवागमन में हो रही असुविधा

By AKASH | May 12, 2025 10:42 PM
an image

खरसावां.

खूंटपानी प्रखंड के चाचा पुलिया का युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रेंगो पूर्ति, खरसावां विस अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया, सोशल मीडिया प्रभारी सुकलाल होनहागा ने जायजा लिया. इस क्रम में पाया कि पुलिया के पहुंच पथ के दोनों छोर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्डों के कारण राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है. खासकर हल्की बारिश होने पर इन गड्डों में पानी जम जाता है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. प्रेमेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सांसद कालीचरण मुंडा से मिल कर चाचा पुलिया के विशेष मरम्मत की मांग की जायेगी. मौके पर नरेश गोप, जेना बोदरा, संजय होनहागा, मानकी मेलगांडी, वीरेंद्र बोदरा, मंगल सिंह मेलगंडी, सुरा बोदरा, लखन बोदरा, जयपाल बोदरा, सिदयु मेलगांडी, गारदी गागराई, राजीव गागराई आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version