seraikela kharsawan news: खरसावां में निकली रामनवमी शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा नगर

शोभायात्रा में रामभक्ति व परंपरा का संगम

By DEVENDRA KUMAR | April 7, 2025 1:35 AM
feature

खरसावां.

खरसावां में रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा (जुलूस) निकाली गयी. रविवार को खरसावां में जय श्रीराम व जय हनुमान के खूब नारे लगे. बड़े-बड़े महावीरी पताके से क्षेत्र पट गया. जुलूस में युवाओं ने आकर्षक करतब भी दिखाये. वहीं, मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की. खरसावां के तलसाही, बेहरासाही, कुम्हारसाही, पदमपुर, दितसाही समेत अन्य अखाड़ों के सदस्यों ने एक साथ रामनवमी की शोभायात्रा (जुलूस) निकाली. बड़े-बड़े महावीरी झंडों के साथ युवाओं की टोली जय श्रीराम व जय बजरंग का जयघोष करते हुए खरसावां के सभी मुहल्लों का भ्रमण किया.

युवाओं ने दिखाये करतब, उमड़ी भीड़

इस दौरान अलग-अलग चौक-चौराहों पर रुक-रुक कर युवाओं द्वारा करतब दिखाये गये. युवाओं ने तलवार व लाठी भांजने के साथ फ्यूज ट्यूब लाइट से खेल, मुंह से आग निकालने का खेल सहित कई करतब दिखाये. लोगों को दांतों तले अंगूली दबाने को विवश कर दिया. रामनवमी की शोभायात्रा का समापन खरसावां के चांदनी चौक में हुई. चांदनी चौक में सभी अखाड़ों द्वारा करतब दिखाये गये. रामनवमी की शोभा यात्रा में करतब देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. शोभा यात्रा में शामिल लोग राम भक्ति में डूबे नजर आये.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त थे

कई लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से बड़ी संख्या में लोगों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version