Seraikela Kharsawan News : बिजली और पानी का मुद्दा छाया रहा
कुचाई. तोडांगडीह में जनता दरबार आयोजित, विधायक संग पहुंची प्रशासनिक टीम
By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:27 PM
खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के तोडांगडीह (जामदा) में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विधायक दशरथ गागराई, डीसी नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने लोगों की समस्याओं को सुना. जनता दरबार में पानी, सड़क, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आयी.
ग्रामीणों में 3.07 करोड़ की परिसंपत्तियां बंटीं :
24 स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी गयी जानकारी:
जनता दरबार में अलग-अलग विभागों से करीब 24 स्टॉल लगा कर लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिये गये. जनता दरबार में प्रमुख गुड्डी देवी, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, मांगीलाल महतो, डीडीसी आशीष अग्रवाल, श्वेता ठाकुर, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कुचाई की तीन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण:
जनता दरबार में विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई प्रखंड की चार महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कराने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई ब्लॉक चौक से सेरेंगदा तक सड़क (1.34 किमी), कुदुसाल से जोजोपी तक सड़क (2.5 किमी), ईचाहातु से चंपद-गुंफु होते हुए बुरुबांडी तक (3.75 किमी) पथ के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जायेगा. इन सड़कों के निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन सड़कों के बनने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है