सरायकेला. सरायकेला के मानिक बाजार गांव के लोगों ने गांव तक जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है. सरायकेला प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित मानिक बाजार गांव में करीब तीन हजार लोग रहते हैं. सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होता है. सरायकेला-कांड्रा मुख्य पथ से मानिक बाजार जाने वाली सड़क जर्जर है. दरअसल, कांकडा गांव से रोरो नजर तक सड़क अत्यंत जर्जर है. सड़क पर पत्थर, कीचड़ व गड्ढे ही दिख रहे हैं. गड्ढों में जल-जमाव से दिक्कत हो रही है. अक्सर दुर्घटना हो रही है. ग्रामीणों ने सड़क को पीसीसी में तब्दील करने की मांग की है. इससे कीचड़ से मुक्ति मिलेगी. स्कूली बच्चे साइकिल से आसानी से गांव से स्कूल पहुंच सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें