बड़ाबांबो. खरसावां प्रखंड के कोचा गांव से मौदा गांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. कोचा, मौदा समेत आस-पास के गांवों की बड़ी आबादी इस सड़क से आवागमन करती है. सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. वहीं बरसात का पानी गड्ढों में जमने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. बारिश से सड़क पर साइकिल व बाइक सवार अक्सर फिसल कर गिर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व इस सड़क को बनाया गया था. कुछ वर्षों बाद सड़क खराब होती गयी. अब सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें