Saraikela News : निर्धारित रूट पर निकलेगा जुलूस, हैरतंगेज करतब होंगे आकर्षण
खरसावां में आज व आमदा में कल निकलेगा रामनवमी का जुलूस
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 5, 2025 11:37 PM
खरसावां.खरसावां-कुचाई के 50 से अधिक हनुमान मंदिरों में रविवार को रामनवमी की पूजा की जायेगी. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह दस बजे से खरसावां के हनुमान वाटिका, तलसाही, कुम्हारसाही, दितसाही, बेहरासाही, आमदा, बुरुडीह, हरिभंजा, कुचाई, कृष्णापुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी की पूजा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसी दिन ही (6 अप्रैल को) खरसावां में रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. खरसावां के रामनवमी जुलूस में सभी अखाड़े के सदस्य शामिल होंगे. रामनवमी जुलूस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व निर्धारित रूट पर निकलेगा. दूसरी ओर आमदा (राजखरसावां के नया बाजार) में सोमवार को दोपहर तीन बजे राम नवमी की शोभा यात्रा निकाली जायेगी.
रामनवमी की तैयारी में जुटे विभिन्न अखाड़े
रामनवमी पर शोभा यात्रा में जुलूस निकालने के साथ साथ करतब (खेल) दिखाये जायेंगे. रामनवमी के मौके पर लाठी के साथ साथ विभिन्न आदि औजारों से करतब दिखाया जायेगा. इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से विभिन्न अखाड़ों के सदस्य अभ्यास में जुटे हुए है.
महावीरी झंडों से पटा खरसावां-आमदा
रामनवमी को लेकर खरसावां व आमदा के विभिन्न चौक-चौराहों में भगवा रंग के महावीरी झंडे गाड़े गये हैं. पूरा क्षेत्र इन झंडों से पट गया है. रामनवमी को लेकर बाजार में भी महाबीरी झंडों की जम कर बिक्री हुई. बाजार में 50 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के झंडे बिके. वहीं, जय श्रीराम नाम का पट्टा 10 से 25 रुपये में बिक रहा है.
खरसावां में 60 के दशक से शुरू हुआ रामनवमी का जुलूस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है