Chaibasa News : खरसावां-चक्रधरपुर रोड की राइडिंग क्वालिटी सुधरेगी
12.28 करोड़ रुपये से चकाचक होगी सड़क, सुहाना होगा सफर, मुख्य मार्ग पर कई जगह बन गये हैं गड्ढे
By AKASH | May 24, 2025 11:19 PM
खरसावां.
खरसावां से चक्रधरपुर तक का सफर और सुहाना होगा. राइडिंग क्वालिटी पर 12, 28,89,000 रुपये खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग की ओर से इसकी मंजूरी देते हुए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, खरसावां-चक्रधरपुर मार्ग पर 16.169 किमी से 28.525 किमी तक के पार्ट (कुल 12.33 किमी लंबी सड़क) में राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जायेगा. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले पांच माह के भीतर सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
बड़ी आबादी को आवागमन में होगी सुविधा
खरसावां-चक्रधरपुर सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार होने से बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी. मालूम हो कि खरसावां, आमदा समेत खूंटपानी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग चक्रधरपुर जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं. सवारी वाहनों के साथ बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों का भी इसी मार्ग से आवागमन होता है. सड़क की कई जगहों पर पिच उखड़ गयी है. कुछ जगहों पर गड्ढे बन गये हैं, तो कुछ जगहों पर सड़क दरक गयी है. ऐसे में खरसावां-चक्रधरपुर सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य से आवागमन में सहूलियत होगी. राज्य सरकार की ओर से इस योजना को मंजूरी मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है