Seraikela Kharsawan News : ईचागढ़ के कलाकारों का दल थाइलैंड के लिए रवाना हुआ, प्रभात महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे

विदेशी धरती थाइलैंड और म्यांमार में मानभूम शैली के छऊ नृत्य की छटा बिखरेगी.

By AKASH | July 31, 2025 10:21 PM
an image

खरसावां/चांडिल.

विदेशी धरती थाइलैंड और म्यांमार में मानभूम शैली के छऊ नृत्य की छटा बिखरेगी. इसे लेकर सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के कलाकारों का एक दल गुरुवार को थाइलैंड के लिए रवाना हो गये है. दल रांची एयरपोर्ट से कोलकाता होते हुए हवाई मार्ग से थाइलैंड पहुंचेगा. थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में 1 से 6 अगस्त तक आयोजित थाइलैंड इंटरनेशनल मास्क कार्निवल-2025 में छऊ नृत्य का प्रदर्शन होगा. नटराज कला केंद्र चोगा (ईचागढ़) के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार प्रभात महतो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल नृत्य करेगा. इसके बाद 7 से 10 अगस्त तक लोई में आयोजित एशियन डे कार्यक्रम में भी छऊ की प्रस्तुति होगी. 11 से 13 अगस्त 2025 तक म्यांमार में छऊ नृत्य होगा. सभी कलाकार 15 अगस्त को स्वदेश वापस लौटेंगे.

कलाकारों का दल

प्रभात कुमार महतो, सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, जयराम महतो, सीताराम महतो, अजीत कुमार महतो गणेश चंद्र महतो, मंटू महतो व जटल कालिंदी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version