Seraikela Kharsawan News : खड़े हाइवा से टकराया ट्रक, दोनों चालक की गयी जान
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) पर नागासेरेंग के पास गुरुवार सुबह करीब तीन बजे खड़े हाइवा से ट्रक टकरा गया.
By AKASH | July 24, 2025 11:51 PM
चौका.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) पर नागासेरेंग के पास गुरुवार सुबह करीब तीन बजे खड़े हाइवा से ट्रक टकरा गया. घटना में दोनों वाहनों के चालक की मौत हो गयी. मृतकों में ट्रक चालक रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी शैलेश कुमार सिंह और हाइवा चालक मयूरभंज (ओडिशा) के महुलडीह थाना क्षेत्र के नौवात्र गांव निवासी चंदन कुमार महांता शामिल हैं. सड़क दुर्घटना की सूचना पर ईचागढ़ पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व हाइवा को जब्त कर लिया है.
हाइवा खड़ा कर शौच गया था चालक
जानकारी अनुसार, हाइवा हजारीबाग से ओडिशा जा रहा था. उसी दौरान नागासेरेंग के पास चालक ने शौच के लिए हाइवा को खड़ा किया. वह हाइवा के पीछे बैठकर शौच कर रहा था. उसी दौरान रांची से टाटा की ओर जा रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने शौच कर रहे चालक को चपेट में लेते हुए हाइवा में टक्कर मार दी. इसमें दोनों चालक की मौत हो गयी.
ट्रेलर के धक्के से राजद नेता समेत पांच घायल
चांडिल.
परिवार के साथ जमशेदपुर आ रहे थे राजद
नेता
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया. राजद के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर गोप अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ निजी कार्य से जमशेदपुर जा रहे थे. दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी पुलिस दलबल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सका. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है