Seraikela Kharsawan News : सहायक अध्यापकों को आश्वासन देकर ठगती रही है राज्य सरकार : अतुल चंद्र

सरायकेला. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधानसभा घेराव की बनायी रणनीति

By ATUL PATHAK | July 27, 2025 11:00 PM
an image

सरायकेला

साकेत शेखर ने कहा कि सरकार सहायक अध्यापकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. सरकार नहीं चाहती कि सहायक अध्यापक एक होकर रहें. उन्होंने कहा कि हमें अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर चलना होगा. जिले के सभी प्रखंडों से आये सदस्यों ने अपने विचार रखे.

सरायकेला प्रखंड कमेटी का हुआ पुनर्गठन, पप्पू बने अध्यक्ष

सर्वसम्मति से सरायकेला प्रखंड का पुनर्गठन किया गया. सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की सरायकेला प्रखंड कमेटी का अध्यक्ष चयनित किया गया. कमेटी का विस्तार करते हुए करमू महतो को महासचिव, धीरज कुमार सिंह को सचिव, गौतम मोहंती को कोषाध्यक्ष व शुभेंदु कवि उर्फ जीवन कवि को प्रखंड उपाध्यक्ष चयनित किया गया.

मांगें पूरी नहीं हुई, तो 5 सितंबर को सीएम आवास घेरेंगे सहायक अध्यापक

मनोहरपुर के सहायक अध्यापकों ने रविवार को सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर विधायक जगत माझी से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्हें मांगपत्र सौंपा. सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतन देने, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में दर्ज मुकदमे वापस लेने, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ प्रदान करने, 28 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के साथ हुए सभी समझौते को लागू करने, सहायक अध्यापकों के सेवानिवृत्ति उम्र 60 से बढ़कर 62 वर्ष करने, विभागीय अधिकारियों के द्वारा झारखंड के करीब 1700 सहायक अध्यापकों को फर्जी शैक्षणिक संस्थान का हवाला देते हुए कार्य मुक्त करने के आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग की. मांगें पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर झारखंड के सभी सहायक अध्यापक आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे. प्रतिनिधि मंडल में सीमा मुंडारी, अमरेश विश्वकर्मा, हेलेन तोपनो, राजकुमारी गोप, मेरी उर्शिला बरजो, स्नेहलता भुईयां, जितेंद्र महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version