चांडिल. चांडिल में घोड़ानेगी से पितकी तक बनी न्यू बाइपास सड़क का उद्घाटन रविवार की शाम भालुककोचा में रांची के सांसद सह राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ व ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर किया. मंत्री संजय सेठ ने कहा कि चांडिल के लोगों की बहुउपेक्षित मांग आज पूरी हो गयी. अब चांडिल के लोगों को बाजार में जाम से मुक्ति मिल जायेगी. चांडिल बाजार में जाम लगने के कारण स्थानीय दुकानदार, स्कूल-कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर व रांची जाने वाली एंबुलेंस जाम में नहीं फंसेगी.
पितकी पुरानी सड़क की मरम्मत की मांग :
मौके पर भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि मंत्री संजय सेठ जी के अथक प्रयास से आज चांडिल के लोगों हमेशा के लिए जाम से मुक्ति मिल गयी. श्री वर्मा ने सांसद से चांडिल गोलचक्कर से पितकी पुरानी सड़क की मरम्मत करवाने, चांडिल बाजार व चांडिल स्टेशन बस्ती में पक्की नाली का निर्माण कराने, न्यू बाईपास सड़क भालुककोचा चौक, सुकसारी चौक व रावताडा में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, भाजपा नेता राकेश वर्मा, जटाशंकर पांडे,जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, मदन सिंह सरदार, रामकृष्ण महतो, बनू सिंह सरदार, डॉ भूषण मुर्मू, दिवाकर सिंह, युधिष्ठिर महतो, विशाल चौधरी, प्रभात पोद्दार, राजू दत्त, राजू सिंह, चंदन वर्मा, यदुपति गोप, आकाश महतो,गोपेश महतो, तुलसी महतो, मनोरंजन महतो, झामुमो के ओमप्रकाश लायक, काबलू महतो, राहुल वर्मा, सुदामा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
नागरिकों ने सांसद का अभिनंद किया :
चांडिल के नया बाइपास सड़क सड़क चालू होने पर चांडिल के नागरिकों ने सांसद सह मंत्री संजय सेठ का अभिनंदन किया. इसमें चांडिल के लोगों ने सांसद को धन्यवाद दिया. इस दौरान श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व मंत्री संजय सेठ को पगड़ी व बाबा श्री श्याम का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है