सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर बड़ाथोलको गांव के पास रविवार को अनियंत्रित होकर सवारी गाड़ी ( छोटा हाथी) पलट गयी. इससे वाहन पर सवार 17 लोग घायल हो गये. इसमें तीन की हालत गंभीर है. वाहन पर 28 लोग सवार थे. सभी श्राद्धकर्म में शामिल होने चाईबासा जा रहे थे. गंभीर रूप से घायल तीनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना रविवार दोपहर दो बजे की है. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें