Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में 56 शराब दुकानों की होगी बंदोबस्ती

खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती व संचालन नियमावली के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 56 खुदरा शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी.

By AKASH | August 2, 2025 12:04 AM
an image

सरायकेला.

खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती व संचालन नियमावली के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 56 खुदरा शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी. इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की जायेगी. इन 56 दुकानों में 10 देसी शराब और 46 कंपोजिट (देसी- विदेशी) शराब दुकानें शामिल हैं. इन्हें कुल 25 समूहों में विभाजित कर बंदोबस्ती की जायेगी. यह बंदोबस्ती प्रक्रिया 5 वर्षों की अवधि के लिए होगी. दुकानों के प्रदर्शन के आधार पर नवीकरण किया जाएगा. दुकानों के लिए तीन अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 10 अगस्त तक चलेगी. प्रथम चरण में 18 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से दुकानों का चयन किया जाएगा.

99.30 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार तिवारी ने बताया कि जिला अंतर्गत खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन 01 सितंबर से निजी अनुज्ञाधारियों के माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि यानी 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा. इस अवधि के लिए जिले का राजस्व लगभग 99.30 करोड़ लक्ष्य रखा गया है.

पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए बना हेल्प डेस्क

ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से बंदोबस्ती सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद कार्यालय, सरायकेला में हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है. इच्छुक आवेदकों को आवेदन, प्रक्रिया व तकनीकी पहलुओं को समझने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. लोग निर्धारित तिथि में आवेदन कर लॉटरी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version