Tourist Place: पर्यटकों के लिये खुला खूंटपानी का दुरदुर झरना, विधायक दशरथ गागराई ने किया उद्घाटन

Tourist Place: पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के अरगुंडी टोला के सराईड टोला स्थित दुरदुर झरना आज रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. प्राकृतिक दुरदुर झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. पर्यटक इस झरने के पास सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक जा सकते हैं.

By Dipali Kumari | June 29, 2025 5:22 PM
an image

Tourist Place | सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के अरगुंडी टोला के सराईड टोला स्थित दुरदुर झरना आज रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही दुरदुर झरना पर्यटकों से गुलजार हो गया.

पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही झरने की खूबसूरती

इस खास मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पहाड़ों के बीच स्थित यह प्राकृतिक दुरदुर झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटन को भी बढ़ावा दे सकती है. इसके पर्यटक विकास की अपार संभावना है. विधायक ने दुरदुर झरना के पर्यटक विकास के लिये झरना के आस-पास पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने की बात कही.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विधायक फंड से बनेगा स्वागत गेट – दशरथ गागराई

दशरथ गागराई ने अपने विधायक फंड से पर्यटकों के लिये स्वागत गेट बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, पर्यटन से गांव का भी विकास होगा. उन्होंने यहां पहुंचने वाले पर्यटकों से भी झरने की स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने की अपील की. इस दौरान सुकराज सुरीन, सिंदु गागराई, कालिया जामुदा, शिवा देवगम, लवली सुरीन, रायमुनी कांडेयांग, कृष्णा हेस्सा, प्रदीप सुरीन, कानु हेस्सा, भानु प्रताप सुरीन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया.

झरने के पास शराब पीने वालों से वसूला जायेगा जुर्माना

इको विकास समिति, अरगुंडी की ओर से दुरदुर झरना के आसपास शराब के सेवन पर पाबंदी लगाया गया है. झरना के आस पास शराब का सेवन करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. इसे धार्मिक स्थल बताते हुए यहां किसी तरह के नशीले पदार्थ ले जाने या कूड़ा फैलाने की सख्त मनाही है. पर्यटक इस झरने के पास सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम

Hul Diwas: ‘हूल दिवस से पहले वीर शहीद सिदो-कान्हू का अपमान’ JMM और कांग्रेस पर क्यों बरसे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन?

स्वर्ग से भी सुंदर है झारखंड की ये 3 अनोखी और अद्भुत जगह, मानसून में इसकी खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version