खरसावां. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आदिवासी हो भाषा शिक्षकों ने पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला जिला का शैक्षणिक भ्रमण किया. शिक्षकों ने ओडिशा के कलिंगनगर से शैक्षणिक भ्रमण का शुभारंभ किया. शिक्षकों ने खूंटपानी प्रखंड के पासिया गांव स्थित हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के प्रवर्तक ओतगुरु कोल लाको बोदरा के आवास का मुआयना किया. इसके अलावे 1460 में हुए कोल धुरुवा युद्धस्थल रंकाइगुटु, खरसावां शहीद स्थल, कुचाई के लुकुबुरु स्थित मानव सर्जन स्थल का दौरा कर इन स्थलों के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली. सभी ने खरसावां शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. शैक्षणिक यात्रा में कृष्णचंद्र बोदरा, जगन्नाथ हांसदा समेत 56 प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हुए. सभी शिक्षकों ने इस भ्रमण की काफी सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें