सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा सड़क पर सदर अस्पताल के समीप ओवरटेक करने के क्रम में ट्रेलर सड़क किनारे बनी दुकान व ट्रक वन विभाग के कार्यालय में घुस गया. घटना के बाद दोनों चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये. घटना में दुकान के अंदर सो रही 70 वर्षीय महिला को चोट आयी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना गुरुवार तड़के करीब तीन बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक (ओडी14 डब्ल्यू 8244) आयरन ओर लेकर कांड्रा जा रहा था. इसी क्रम में सदर अस्पताल के समीप किसी वाहन को ओवरटेक करने लगा. ओवरटेक करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर (जेएच 05डी एस1759) के दाहिने तरफ का हिस्सा ट्रक के पीछे से टकरा गया, जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित हो गये. इससे ट्रक वन विभाग के कार्यालय के गेट को तोड़ते हुए कैंपस में घुस गया, जबकि ट्रेलर सड़क किनारे बने दुकान की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. हादसे में दुकान के अंदर सो रही सहोदरा महतो(70) के सिर में चोट लग गयी.
संबंधित खबर
और खबरें