चांडिल. झमाझम बारिश के बीच चांडिल बाजार में टाटा से पुरुलिया की ओर जा रहा एक ट्रक बीच सड़क पर ब्रेकडाउन हो गया. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम होने से स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने कहा कि आये दिन चांडिल बाजार में जाम लगने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूल छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब चांडिल की न्यू बाइपास सड़क को चालू कराया जाये, ताकि चांडिल बाजार में जाम से लोगों की मुक्ति मिल सके. वहीं, एनएच-33 टाटा-रांची मार्ग चांडिल गोलचक्कर के पास बने गड्ढा के कारण घंटों सड़क पर जाम की स्थिति रही. रुक-रुक कर वाहनों का परिचालन होते रहा.
संबंधित खबर
और खबरें