Saraikela News : अनियंत्रित ट्रक पलटा, पत्थर पर अटकने से रेलवे ट्रैक पर गिरने से बचा

चांडिल : घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके पर से भाग निकले

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 2, 2025 4:01 AM
an image

चांडिल.चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 टाटा-रांची मार्ग चांडिल गोलचक्कर (नवनिर्माण रेलवे ओवरब्रिज) के पास बीते मंगलवार की देर रात को एक कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि कंटेनर एक बड़े पत्थर पर अटकने से रेलवे ट्रैक पर नहीं गिरा. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके पर से भाग निकले. सूचना मिलते ही चांडिल थाना, रेलवे की पुलिस व अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए एक साइड के रेलवे परिचालन को बाधित कर दिया. बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे जेसीबी-हाइड्रा के सहारे आधा घंटे के अंदर कंटेनर को उठा लिया गया.

तीन ट्रेनें विलंब से चलीं

इस दौरान चक्रधरपुर प्रमंडल के रेल अधिकारी तरुण रूढ़िया ने बताया कि यह ट्रक टाटा से रांची जा रहा था. रास्ते में एनएच-33 गोलचक्कर पर तीखा मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक से महज कुछ ही ऊपर लटक गया. जिससे रेलवे ट्रैक में बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. हादसे में रेलवे को कुछ क्षति नहीं हुई है. वहीं, चांडिल स्टेशन मास्टर विष्णु तांती ने हादसे को लेकर रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से अप साइट को बंद कर दिया था. जिस कारण टाटा-कटिहार एक्सप्रेस, टाटा-पटना एक्सप्रेस व गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से चली.

कंटेनर उठाने के दौरान लगा जाम

दुर्घटना ग्रास कंटेनर कोड तीन जेसीबी पोकलेन के सहारे बांधकर खाई से उठाया गया. ट्रक उठाने के दौरान एनएच-33 के दोनों ओर कुछ देर के लिए वाहनों की जाम लग गयी. दुर्घनाग्रस्त वाहन को देखने के लिए यात्री व स्थानीय लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version