15 मार्च को अश्विनी प्रधान के घर से मंदिर कमेटी की जमा राशि, बैंक पासबुक, चेकबुक, स्टाम्प की हो गयी थी चारीसरायकेला/राजनगर . राजनगर प्रखंड की केन्दमुंडी पंचायत के गंगाडीह गांव में चोरी के दो आरोपी अंगद प्रधान (26) व जगन्नाथ प्रधान (19) को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि 15 मार्च को गंगाडीह के अश्विनी प्रधान के घर से मंदिर कमेटी की जमा राशि, बैंक पासबुक, चेकबुक, स्टाम्प की चोरी हो गयी थी. बताया जाता है कि नकद राशि व जरूरी कागजात एक बक्से में थे, जिसे चोरों ने ताला तोड़ कर नकद व जरूरी कागजात चोरी कर ली थी. मामले की तहकीकात के बाद गंगाडीह निवासी अंगद प्रधान (26 ) एवं जगन्नाथ प्रधान (19) को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 34,050 रुपए नकद, समिति का रजिस्टर, केनरा बैंक का पास बुक, चेक बुक एवं स्टाम्प भी बरामद किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें