खरसावां. माॅनसून की रफ्तार पकड़ने के साथ ही सरायकेला-खरसावां जिले में हरी सब्जियों के भाव में अचानक तेजी आ गयी है. बढ़े हुए दामों के कारण अब आम जनता की थाली से हरी सब्जियां भी दूर होती जा रही हैं. पिछले 15 दिनों में सब्जियों की कीमत में दोगुनी तक वृद्धि हो गयी. इससे गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. बाजार में परवल को छोड़ कर कोई भी सब्जी 60 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. बेतहाशा कीतम बढ़ने से किलो खरीदने वाले लोग पाव भर व आधा किलो सब्जियां खरीद कर काम चला रहे हैं. पिछले 15 दिनों के भीतर बैगन, टमाटर, नेनुआ, भिंडी के दाम दोगुनी हो गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें