खरसावां पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, दो घंटे में वसूले 30 हजार फाइन

Vehicle Checking Campaign : खरसावां के भाटी चौक के समीप करीब दो घंटे तक सभी वाहनों की जांच की गयी. कागजात की कमी और यातायात नियमों का उलंघन करने के आरोप में 40 छोटे-बड़े वाहनों से करीब 30 हजार का फाइन काटा गया.

By Dipali Kumari | March 23, 2025 5:29 PM
an image

Vehicle Checking Campaign| खरसावां, (शचिंद्र कुमार दाश) : खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में खरसावां पुलिस की टीम ने आज रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया. खरसावां के भाटी चौक के समीप करीब दो घंटे तक सभी वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान रोड टैक्स, इंश्योरेंस, पोल्युशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का ओनर बुक जैसे आवश्यक कागजात नहीं रहने और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया. कागजात की कमी और यातायात नियमों का उलंघन करने के आरोप में 40 छोटे-बड़े वाहनों से करीब 30 हजार रुपए का फाइन काटा गया. 55 वाहनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने यह भी कहा कि बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर लगा लें. उन्होंने बताया की आगे भी वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Cancelled Train List : रेलवे ने यात्रियों को दी बैड न्यूज, झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

किसानों की आमदनी बढ़ेगी या महंगा होगा प्याज? सरकार ने निर्यात शुल्क हटाने का फैसला लिया

Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version