Seraikela News : राजनगर के हेंसल में 15 दिनों से जलापूर्ति ठप, डेढ़ किमी दूर से पानी ला रहीं महिलाएं

नल-जल योजना में खराबी, विभाग से शिकायत पर भी नहीं हो रही सुनवाई, ग्रामीण बोले- आजतक टंकी की सफाई नहीं हुई, विभाग जल्द ध्यान दे

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:11 AM
an image

राजनगर. राजनगर प्रखंड के हेंसल गांव में नल-जल योजना से पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीणों को एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बाबा फील्ड में लगे नलकूप से पानी लाना पड़ रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने प्रत्येक घर में नल लगा दिया. घरों में पानी पहुंच रहा है या नहीं, इसकी सुधि नहीं ली. लोगों का कहना है कि जब से नल जल योजना से सोलर जलमीनार लगी है, कभी मीनार की टंकी की सफाई नहीं हुई है.

…क्या कहते हैं ग्रामीण…

पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. पीने का पानी के लिए महिलाओं को डेढ़ किलोमीटर दूर बाबा धवलेश्रवर मैदान में लगे नलकूप पर जाना पड़ रहा है.

करीब 15 दिन से जलापूर्ति बंद है. सोलर जलमीनार व नल मिस्त्री से बात की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. नहाने-धोने पर संकट है.

पहले हमें दूर से पानी लाना पड़ता था. नल-जल योजना से राहत मिली थी. पिछले 15 दिनों से नल में जल नही आ रहा है. महिलाएं परेशान हो रही हैं. जल्द मरम्मत हो.

बीते 15 दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है. विभाग अभी भी मौन है. आखिर और कितने दिनों तक ग्रामीणों को पेयजल संकट से गुजरना होगा.

हर घर नल लगने से हमें थोड़ी राहत मिली थी. पिछले 15 दिनों से महिलाओं की मुसीबत बढ़ गयी है. ठंड में महिलाओं को डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version