seraikela kharsawan news: सरायकेला शहरी क्षेत्र में दो दिनों से जलापूर्ति ठप, पेयजल के लिए हाहाकार

पानी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा सड़क पर उतरा

By DEVENDRA KUMAR | April 16, 2025 12:01 AM
feature

सरायकेला.

सरायकेला शहरी क्षेत्र में विगत दो दिनों से पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं होने से हाहाकार मचा रहा. पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार की सुबह महिलाएं सड़क उतर गयीं. इस संबंध में महिलाओं ने डीसी रवि शंकर शुक्ला को ज्ञापन भी सौंपा. हालांकि, शाम में विभाग ने मोटर की मरम्मत कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 13 अप्रैल को मोटर पंप में अचानक खराबी आ गयी. इससे नदी से टंकी में पानी का उठाव नहीं हो पाया. पानी का उठाव नहीं होने से शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार एक तरफ सरायकेला में चैत्र महोत्सव चल रहा था, वहीं दूसरी ओर लोग पानी के लिए तरस रहे थे. हालांकि, विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मोटर को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. मंगलवार की शाम को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी. इससे लोगों ने राहत महसूस की.

महिलाओं ने प्रशासनिक पदाधिकारियों केा ज्ञापन सौंप परेशानियों से अवगत कराया

शहरी क्षेत्र में विगत दो दिनों से उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, महिला नगर अध्यक्ष पिंकी मोदक के नेतृत्व में डीसी रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया. इसकी प्रतिलिपि एसडीओ सरायकेला, प्रशासन नगर पंचायत व इइ पीएचइडी को भी दिया गया. सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला में पीएचडी विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति की जाती है. पिछले दो दिनों से विभाग की ओर से आपूर्ति नहीं हुई है. भीषण गर्मी में पेयजल के अभाव में क्षेत्र की जनता परेशान रही. पेयजल समस्या को लेकर विगत 21 मार्च को नप कार्यपालक के प्रशासक को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की गयी थी. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. मौके पर कविता साहू, शुरू कुरली, गीता साहू, नूरा सुतार, सुनीला सुतार, बसंती सुतार, कलावती रजक, शकुंतला रजक, ममता देवी सहित कई महिलाएं उपस्थति थीं.

सप्लाई नहीं होने से खरीद कर पी रहे थे पानी

समस्याओं का समाधान करे प्रशासन

आंदोलन करेंगे

शहरी क्षेत्र में पानी समस्या का समाधान नहीं होने पर सरायकेलावासी उग्र आंदोलन को विवश होंगे. एक तो गर्मी ऊपर से पेयजलापूर्ति नहीं होने से काफी परेशानी होती है. -पिंकी मोदक, भाजपा नेत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version