खरसावां. पिछले एक सप्ताह से खरसावां के कई गांवों में बड़े पैमाने पर बिजली की कटौती की जा रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. माॅनसून की पहली बारिश के दौरान लाइन में बार-बार फॉल्ट आने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही. 16 जून शाम (पांच बजे) से 20 जून (पांच बजे) तक 96 घंटे के दौरान खरसावां के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 16 घंटा भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. उमस भरी गर्मी में लगातार हो रही बिजली की कटोती से लोग परेशान है. मंगलवार, बुधवार व गुरुवार की रात लोगों को अंधेरे में काटनी पड़ी. बारिश से बिजली मेनलाइन का तार टूटने, थंडरिंग से इंसुलेटर पंक्चर होने से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई. पिछले एक सप्ताह के दौरान बिजली की कटौती का मुख्य कारण मेनलाइन में बिजली के तार का टूट कर गिरना, इंसुलेटर पंक्चर होना और राजखरसावां पावर सब-स्टेशन में खरसावां फीडर पर तकनीकी खराबी आना बताया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब एक दर्जन जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिरने व जगह जगह इंसुलेटर पंक्चर होने की सूचना है.लाइनमैन की कमी के कारण ही फॉल्ट को दुरुस्त करने में भी घंटों लग जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें