चांडिल.चांडिल डैम आइबी में शनिवार को प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी के ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी तरुण डे ने कहा कि पीर्टी में कार्यकर्ता ही रीढ़ होते हैं. कहा कि 19 जून को ईचागढ़ के टिकर पारगना चौक में जनता व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व रांची लोकसभा के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे. जिला महासचिव मनमन सिंह ने कहा कि ईचागढ़ विस के चारों प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष का गठन किया गया है. इसमें चांडिल से राजाराम महतो, ईचागढ़ से दुर्याेधन गोप, कुकड़ू से विपदतारिणी महतो व नीमडीह से लालमोहन महतो को बनाया गया है. चारों प्रखंड अध्यक्षों का एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कमेटी के गठन का निर्देश दिया गया. चारों प्रखंड कमेटी की घोषणा 19 जून को टीकर में आयोजित कार्यक्रम में होगी. इस अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी तरुण डे, जिला महासचिव मनमन सिंह, ईचागढ़ के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, राजाराम महतो, विपदतारिणी महतो, राजू चौधरी, उपेंद्र गिरि आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें