सरायकेला. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिले में चल रहे आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक की चयन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शीघ्र ही विभाग मेरिट लिस्ट जारी होगा. प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि जिले के सभी आयुष चिकित्सा केंद्र के लिए 57 योग प्रशिक्षक का चयन किया जाना है. इसमें 24 महिला व 33 पुरुष योग प्रशिक्षक को चयनित करना है. विभाग की ओर से योग्य उम्मीदवारों से योग प्रशिक्षक के चयन के लिए आवेदन मांगा गया था. इसके विरुद्ध विभाग को 119 आवेदन प्राप्त हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें