
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में पंचायत कर्मियों व मुखियाओं की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ नूतन मिंज ने पंचायत में चल रही योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा करते हुए मानव दिवस बढ़ाने व महिला मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में अबुआ आवास व पीएम आवास योजना को जल्द पूरा करने, कुआं निमार्ण कार्य बरसात को देखते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. आम बागवीनी योजना को लेकर गड्ढा निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही, ताकि समय पर पौधरोपण कार्य किया जा सके. बैठक में बीपीओ सरोजिनी कुमारी ने सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
चार दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट सात शुरू
सिमडेगा. पाकरटांड़ के ठेठईटांगर गांव में चार दिवसीय नॉकआउट महिला-पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट सह खेलकूद प्रतियोगिता सात जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित की गयी है. फाइनल मैच ऑटोनोमी पर्व के दिन 10 जुलाई को किया जायेगा. टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पुरुष वर्ग के लिए इंट्री फीस 2500 रुपये, महिला वर्ग के लिए 2000 रुपये रखी गयी है. टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग को प्रथम पुरस्कार 30000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये तथा महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 6000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 4000 रुपये दिया जायेगा. विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी भी दी जायेगी. फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट व बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कार मिलेगा. संचालन करने के लिए रांची से रेफरी को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है