
सिमडेगा. भाजपा जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत प्रधान के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय में हूल दिवस मनाया गया. अतिथियों ने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि हम झारखंडवासियों के लिए गर्व की बात है कि झारखंड की धरती से ही भारत की आजादी की पहली क्रांति संथाल विद्रोह की हुंकार सिदो-कान्हू के नेतृत्व में भरी गयी. मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत ने सिदो-कान्हू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचार और जमींदारी शोषण के खिलाफ जनाक्रोश की पहली चिंगारी का नाम था हूल क्रांति. 30 जून 1855 ई को सिदो-कान्हू के नेतृत्व में साहेबगंज जिले के भोगनाडीह गांव से करो या मरो अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो का नारा बुलंद कर किया गया था. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने अपने विचारों को रखते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.
वाइन शॉप के स्टॉक की हुई जांच
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित वाइन शॉप में बीडीओ ने उपलब्ध स्टॉक की जांच की. मात्रा, सेल रजिस्टर समेत शॉप में मौजूद एसेट्स की जांच की गयी. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ के साथ जनसेवक सीमा इंदु, पंचायत सचिव संजीव कुमार लोहरा भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है