Chaibasa News : बड़ाजामदा की सड़कों पर चार फीट पानी, आवागमन ठप

सारंडा और लौहांचल में मूसलाधार बारिश से तबाही

By ANUJ KUMAR | June 30, 2025 11:00 PM
an image

गुवा. गुवा के सारंडा और लौहांचल में लगातार भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बड़ाजामदा की सड़कों पर चार फीट पानी भर गया है. इससे आवागमन ठप हो गया है. बोकना के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप कारो नदी का जलस्तर लोहे का पूल के उपर पहुंच चुका है. इस मार्ग से भी आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. वहीं बड़ाजामदा में हालात और बदतर हो चुका है. सड़कों पर करीब चार फीट तक पानी भर गया है. बारिश का पानी सीधे लोगों के घरों में घुस गया. इससे लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है. घर में पानी घुसने से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नजारा अब हर साल देखने को मिलता है. इसके लिए प्रशासन व अतिक्रमणकारी दोनों जिम्मेदार हैं. शहर में बाढ़ जैसी स्थिति का मुख्य कारण नालियों पर हुआ अतिक्रमण है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. शहर की अधिकतर नालियां जाम हैं. प्रशासन द्वारा समय-समय पर इसकी सफाई नहीं करायी जाती है.

नोवामुंडी : लगातार बारिश से सड़कों पर जलजमाव

नोवामुंडी. चक्रवाती बारिश ने नोवामुंडी व आसपास के इलाके में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. नोवामुंडी से रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र, पीएचसी इलाके में भारी जलजमाव हो गया है. आदर्श विद्यालय बड़ाजामदा पूरी तरह से पानी से भर गया है. सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. बारिश की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसान भी बारिश के कारण अपने उत्पादों को नहीं बेच पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version