hajipur news. बांस से लटका मिला गायब बच्चे का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की चकजमाल पंचायत का मामला, दो सौ मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

By Shashi Kant Kumar | June 30, 2025 11:00 PM
an image

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की चकजमाल पंचायत के वार्ड सात में रविवार की दोपहर से घर से गायब किशोर का घर के सामने बनी पुलिया के समीप बांस से लटका हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान चकजमाल गांव निवासी रामदयाल राय के नाती व बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी कलेश्वर राय के 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में की गयी है. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल कलेक्शन किया. बताया गया कि मृतक के शरीर पर गहरा चोट का निशान पाया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि दिपांशु रविवार की दोपहर से घर से अचानक गायब हो गया था. परेशान और हैरान परिजनों ने वाट्सएप, फेसबुक अन्य सोशल मीडिया पर दिपांशु का फोटो अपलोड करने के अलावा लाउडस्पीकर के माध्यम से तलाश रहे थे. सोमवार को करीब 11 बजे दिन में पुलिया के पास जब एक महिला घास काटने गयी तो, उसकी नजर लटकते हुए किशोर के शव पर पड़ी. महिला जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दी. शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक दिपांशु कुमार के घर सामने होने की वजह से उसके घर के सदस्य भी पहुंच गये. दिपांशु का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. परिजन हत्या कर शव लटका दिये जाने का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, हत्यारों की गिरफ्तारी करने एवं वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटनास्थल पर पहुंचे महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए हर बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करने की आश्वासन दिया. उसके बाद भी परिजनों ने खोजी कुत्तों को बुलाने की मांग पर अड़ गये. परिजनों की मांग पर मुजफ्फरपुर से खोजी कुत्ता बुलाया गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, इसके बाद टीम लौट गयी. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शरीर पर मिले जख्म के निशान

दिपांशु के शव पर जख्म के निशान देखे गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पैर, कमर और गले पर निशान बना हुआ हैं. शव को देखने से लगता है कि बदमाशों ने दिपांशु की दूसरे जगह हत्या कर रात्रि में शव को उसके घर से बीस मीटर की दूरी पर टांग दिया गया है. ताकि इस घटना को सभी आत्महत्या समझ सके.

माता-पिता के साथ नाना के घर रहता था दिपांशु

मृतक दिपांशु कुमार के मामा नहीं होने के कारण वह अपनी मां सरिता देवी, पिता कलेश्वर राय और भाई एवं बहनों के साथ अपने नाना रामदयाल राय के घर पर रहता था. वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था एवं निजी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता मजदूरी करते हैं. उसका मूल घर बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव में है. घटना के बाद गांव में विभिन्न तरह के चर्चाएं भी हो रही है. कोई कह रहा है कि आखिर बच्चा किसी का क्या बिगाड़ा था, और किसी को क्या दुश्मनी थी. जबकि उसके ननिहाल के जमीन को लेकर भी चर्चा हो रही है. दिपांशु की हत्या कर देने के बाद परिजन डर जाए और यहां से भाग जाए. ताकि उसके नाना की संपत्ति को हड़प ले. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.

क्या कहते हैं डीएसपी

प्रवीण कुमार,

एसडीपीओ, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version