सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की चकजमाल पंचायत के वार्ड सात में रविवार की दोपहर से घर से गायब किशोर का घर के सामने बनी पुलिया के समीप बांस से लटका हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान चकजमाल गांव निवासी रामदयाल राय के नाती व बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी कलेश्वर राय के 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में की गयी है. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल कलेक्शन किया. बताया गया कि मृतक के शरीर पर गहरा चोट का निशान पाया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि दिपांशु रविवार की दोपहर से घर से अचानक गायब हो गया था. परेशान और हैरान परिजनों ने वाट्सएप, फेसबुक अन्य सोशल मीडिया पर दिपांशु का फोटो अपलोड करने के अलावा लाउडस्पीकर के माध्यम से तलाश रहे थे. सोमवार को करीब 11 बजे दिन में पुलिया के पास जब एक महिला घास काटने गयी तो, उसकी नजर लटकते हुए किशोर के शव पर पड़ी. महिला जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दी. शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक दिपांशु कुमार के घर सामने होने की वजह से उसके घर के सदस्य भी पहुंच गये. दिपांशु का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. परिजन हत्या कर शव लटका दिये जाने का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, हत्यारों की गिरफ्तारी करने एवं वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटनास्थल पर पहुंचे महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए हर बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करने की आश्वासन दिया. उसके बाद भी परिजनों ने खोजी कुत्तों को बुलाने की मांग पर अड़ गये. परिजनों की मांग पर मुजफ्फरपुर से खोजी कुत्ता बुलाया गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, इसके बाद टीम लौट गयी. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें