Home झारखण्ड सिमडेगा भवन की छत व दीवारों से हो रहा पानी का रिसाव

भवन की छत व दीवारों से हो रहा पानी का रिसाव

0
भवन की छत व दीवारों से हो रहा पानी का रिसाव

बानो. जनजातीय कल्याण ग्रामीण अस्पताल का कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में व्याप्त अव्यवस्था, भवन की दुर्दशा, मूलभूत चिकित्सा संसाधनों की कमी और साफ-सफाई की दयनीय स्थिति पर चिंता जतायी. निरीक्षण के क्रम उन्होंने पाया कि भवन की छत व दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा है. वहीं शौचालय में गंदी का अंबार है. अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की कमी है. जीवन रक्षक दवाओं व स्वास्थ्य उपकरणों की भी कमी है. श्री कंडुलना ने कहा कि यह अस्पताल बानो प्रखंड समेत आसपास के आदिवासी गांवों की एकमात्र अस्पताल है. इसकी इस प्रकार की स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से तत्काल अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.

व्यापारियों के हित में काम किया जायेगा: राजेश

सिमडेगा. सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर एक गुट के राजेश शर्मा राजू ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस किया. उन्होंने पिछले नौ वर्षों से कार्यकाल की चर्चा की. उन्होंने कहा नौ साल में व्यापारी हित में एक भी उल्लेखनीय काम नहीं किया गया. उनकी टीम जीतती है, तो वे लोग चेंबर व्यापारियों की समस्या को जनप्रतिनिधि और प्रशासन के पास मजबूती से रखेगी. उन्होंने कहा चेंबर की गिरी हुई साख को स्थापित करने के लिए वे अपना पूरा दम खम लगा देंगे. साप्ताहिक बंदी की भी उन्होंने वकालत की. उनकी टीम जीती, तो अतिक्रमण के नाम पर चलने वाले बेतरतीब अभियान पर अंकुश लगाते हुए छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को राहत देने का काम करेंगे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में पवन जैन व सुहैब शाहिद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version