Home झारखण्ड सिमडेगा वेतनमान के लिए करना होगा संघर्ष

वेतनमान के लिए करना होगा संघर्ष

0
वेतनमान के लिए करना होगा संघर्ष

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सोमवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला सिमडेगा की बैठक जिला अध्यक्ष मो एहतेशाम उल हक की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. बैठक में जिले भर से शामिल पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये. मौके पर जिला अध्यक्ष एहतेशाम उल हक ने कहा कि एक-एक पारा शिक्षकों को एकजुट होने की दरकार है. वेतनमान के लिए एक नयी लड़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने सभी सहायक अध्यापकों से आह्वान किया कि शोषक वर्ग के खिलाफ मजबूती से खड़े हो और उन्हें हावी होने न दें. बैठक में फर्जी सर्टिफिकेट के नाम पर पारा शिक्षकों को सेवामुक्त किये जाने का विरोध किया गया. बताया गया कि आगामी दिनों में राज्य कमेटी संघर्ष मोर्चा द्वारा आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. इसमें जिले की भागीदारी अहम रहनी चाहिए. संघ द्वारा जब भी बैठक या आंदोलन का आह्वान किया जायेगा, तो सभी पारा शिक्षक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. बैठक में दिनेश कुमार, गायत्री देवी, प्रमोद डुंगडुंग, जोहन डांग, जेवियर किड़ो, सुखनाथ मांझी, उमाशंकर सिंह, सुशीला बाड़ा समेत सैकड़ों सहायक अध्यापक शामिल थे.

ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से लोग अंधेरे में

जलडेगा. खास बस्ती के संतोषी मंदिर के समीप लगा ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से एक सप्ताह से लोग अंधेरे में रह रहे हैं. बारिश व वज्रपात के बाद अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया. बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से छोटे व्यवसायियों का भी कामकाज ठप पड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version